औरंगाबाद में 'प्लास्टिक बेबी' का जन्म, दुनिया में पैदा लेने वाले 11 लाख बच्चों में एक होता है ऐसा - Abnormality in Fathers Sperm
बिहार के औरंगाबाद में प्लास्टिक बेबी ने जन्म लिया (Plastic Baby Born in Aurangabad) है. बच्चे का जन्म औरंगाबाद सदर अस्पताल में हुआ है. बच्चे का इलाज विशेष नवजात शिशु इकाई में जारी है. बच्चे को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर विशेष जेली लगाकर आइसोलेशन में रखा गया है. बता दें कि प्लास्टिक बेबी को कोलोडियन बेबी भी कहते हैं. जन्म लेने वाले 11 लाख बच्चों में से एक कोलोडियन बेबी का जन्म होता है. यह एक जेनेटिक डिसऑर्डर है. यह अपने आप में एक दुर्लभ किस्म का अजब-गजब बच्चा होता है. देखें रिपोर्ट..