लॉकडाउन में गई नौकरी तो रामराघव ने आपदा को बनाया अवसर, आत्मनिर्भर बनकर देने लगे रोजगार - ईटीवी भारत
कोरोनाकाल में लॉकडाउन (Lockdown in Corona Period) के चलते कई लोग बेरोजगार हो गए. इस दौरान लोगों की दयनीय दशा देखकर शेखपुरा के रामराघव कुमार ने यहां टेक्सटाइल कंपनी (Textile Company) स्थापित करने की सोची और गांव के लोगों को आत्मनिर्भर बनाते हुए रोजगारदाता बन गए. देखें रिपोर्ट..