'बिहार में कहीं भी मिली शराब, तो इसके लिए नीतीश कुमार की सरकार ही जिम्मेदार'
बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Legislature) चल रहा है. इस बीच बिहार विधानसभा परिसर में शराब (Liquor Found in Bihar Assembly Premises) मिलने पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि यह अत्यंत शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि राज्य में अगर कहीं भी शराब मिलती है तो उसके लिए नीतीश कुमार की सरकार ही जिम्मेदार होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को पहले अपने अधिकारियों पर नकेल कसनी चाहिए, उनके घर में छापेमारी होनी चाहिए. पूर्व सीएम ने कहा कि हम किससे शिकायत करें, क्योंकि जिम्मेदार तो सरकार ही है. शराब चाहे कहीं भी मिले, जिम्मेदारी सरकार की होगी.