गंगा की चपेट में आया आशियाना, मवेशियों संग पलायन को मजबूर हुए लोग, 1500 बाढ़ पीड़ित फंसे - बिहार में बाढ़
पटना में गंगा के जलस्तर (Ganga Water Level) में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण अब लोग एक जगह से दूसरी जगह पलायन (Migration) करने को मजबूर हैं. दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों में गंगा ने अपनी जगह बना ली है. सभी का घर अब पूरी तरह ढह चुका है. देखें रिपोर्ट..