वरदान साबित हो रही 'मोती की खेती', कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा रहे बगहा के नितिन भारद्वाज - etv live
पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में नितिन भारद्वाज इंटीग्रेटेड फार्मिंग (Integrated Farming) में जुटे हुए हैं. मुंबई, भोपाल और चेन्नई में बतौर मोती पालक के रूप में काम कर चुके नितिन अब मोती की खेती (Pearl Farming) के जरिए खुद की किस्मत चमका रहे हैं. इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों को भी रोजगार दे रहे हैं. देखें रिपोर्ट..