जातिगत जनगणना की विपक्षी मुहिम को झटका: पसमांदा समाज की मांग, हिंदू ही नहीं मुस्लिमानों में भी OBC-EBC की हो गणना
पटना: बिहार में जातीय जनगणना (Cast Census) पर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. जेडीयू समेत तमाम विपक्षी दल इसके पक्ष में आवाज बुलंद कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के लेटर हेड से जो पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar )को सौंपा गया है, उसमें पसमांदा मुसलमान (Pasmanda Muslim) का जिक्र नहीं है. ऐसे में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने इस मुहिम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के अध्यक्ष अली अनवर अंसारी (Ali Anwar Ansari) ने कहा कि हिंदू समुदाय के पिछड़ों और अति पिछड़ों की बात तो हो रही है, लेकिन अल्पसंख्यकों का जिक्र नहीं है. लिहाजा इसमें सुधार होना चाहिए.