'रिवॉल्वर रानी' : इनसे मिलिए... पिस्टल खोंसकर चलती हैं, अपराधी खाते हैं खौफ - Panchayat Election
पटना (Patna) के फुलवारी शरीफ के गौनपुर पंचायत की मुखिया आभा देवी (Abha Devi) अपनी कमर में हमेशा पिस्टल बांधकर चलती हैं. उनके नाम से गुंडे भी थरथर कांपते हैं. आभा देवी को कई लोग 'रिवॉल्वर रानी', तो कई लोग 'लेडी सिंघम' के नाम से भी पुकारते हैं. आखिर आभा देवी कमर पर पिस्टल बांधकर क्यों चलती हैं, देखें रिपोर्ट..
Last Updated : Sep 8, 2021, 7:51 PM IST