VIDEO : फल्गु नदी से पितरों को मोक्ष देने वाले 'बालू' की दिनदहाड़े चोरी - sand mafia stealing
पूरे विश्व में मोक्षधाम के रूप में प्रसिद्ध गया (Gaya) में इन दिनों आस्था की लूट हो रही है. मान्यता है कि मोक्षदायिनी फल्गु नदी (Falgu River) की एक बूंद पानी और बालू के पिंडदान (Pind Daan) से भी मोक्ष की प्राप्ति होती है. इन दिनों पिंडदान करने वाले बालू की बालू माफिया (Sand Mafia) दिनदहाड़े चोरी कर रहे हैं. देखें रिपोर्ट...