VIDEO: जहानाबाद में चंद सेकेंड में धराशायी हुआ मकान, देखें वीडियो - House Collapsed Jehanabad
बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) में दरधा नदी (Dardhaa River) के कारण हुए मिट्टी के कटाव (Soil Erosion) से दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के पंचमहला की है. दरअसल, कई दिनों से दरधा नदी में आई बाढ़ (Flood in Bihar) के कारण लगातार नदी किनारे मिट्टी का कटाव हो रहा था. जिसके प्रभाव के कारण बुधवार को एक दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर (House Collapsed) गया. देखें वीडियो...