बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

शहीद ऋषि कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर देने के दौरान दगा दे गईं बिहार पुलिस की बंदूकें! - etv bihar jharkhand

By

Published : Nov 1, 2021, 10:21 PM IST

बिहार पुलिस (Bihar Police) ने एक बार फिर अपनी किरकिरी करा दी है. उनकी बंदूक एक बार फिर ऐन मौके पर दगा दे गई. शहीद के सम्मान में उनकी बंदूक नहीं चल पाई और फायरिंग के समय पुलिसवाले ट्रिगर दबाते-दबाते थक गए. मौका था शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार (Martyr Rishi Kumar) के गार्ड ऑफ ऑनर का. हालांकि हमारी सेना ने लाज बचाई और अपनी बंदूक से फायरिंग कर शहीद को सलामी दी. दरअसल, बेगूसराय के सिमरिया स्थित गंगा तट पर अंत्येष्टि से पहले लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार को सेना और पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा था. जहां शहीद को सेना के जवानों ने अपनी बंदूक से फायरिंग कर सलामी दी. इस दौरान सारे बुलेट फायर हुए, लेकिन जब बिहार पुलिस की ओर से सलामी देने की बारी आई तो फिर से पुरानी वाली गलती सामने आ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details