'जातीय जनगणना से किसी को नुकसान नहीं, सभी को होगा फायदा' - जातीय जनगणना से सभी जाति को फायदा
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जाति आधारित जनगणना (Cast Census) को सभी जातियों के लिए जरूरी बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलने का समय मिलेगा, इस बारे में मिलकर बात करेंगे. आखिर फैसला तो केंद्र सरकार को ही लेना है. सीएम ने कहा कि जहां तक विपक्ष की मांग है कि राज्य अपनी खर्च पर जातीय जनगणना कराए तो मैं कहना चाहूंगा कि जब तक प्रधानमंत्री से बात नहीं हो जाती और कोई बात सामने नहीं आ जाती है, तबतक कैसे कोई निर्णय ले लेंगे.