बिहार विधान परिषद चुनाव: BJP-12, JDU-11 और RLJP एक सीट पर लड़ेगी, HAM और VIP के हाथ खाली - हम प्रमुख जीतनराम मांझी
बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर एनडीए में सहमति बन गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) और बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bihar BJP In Charge Bhupendra Yadav) के बीच बैठक के बाद जेडीयू और बीजेपी में सीट शेयरिंग (Seat Sharing Between JDU and BJP) का फॉर्मूला तय हो गया है. बीजेपी 12 और जेडीयू 11 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं पशुपति पारस को अपने कोटे से बीजेपी ने एक सीट दी है. बीजेपी के खाते में रोहतास, औरंगाबाद, सारण, सिवान, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, गोपालगंज, बेगूसराय और समस्तीपुर सीटें आईं हैं. जबकि जेडीयू के खाते में पटना, भोजपुर, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुंगेर, नवादा और मधुबनी सीटें गईं हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Union Minister Pashupati Paras) की आरएलजेपी वैशाली सीट पर उम्मीदवार उतारेगी.