गया की 'पंडा पोथी' में दर्ज है आपके पूर्वजों का करीब 300 साल पुराना इतिहास - Tirthpurohit of Gaya
गया (Gaya) में पितरों की आत्मा की मुक्ति के लिए पिंडदान (Pinddaan) कर्मकांड कराने में निपुण पंडे आज भी 300 साल पुराने बही खाते से ही पिंडदान करने वाले पूर्वजों के नाम और उनके हस्ताक्षर खोज लेते हैं. देश के राष्ट्रपति से लेकर आम आदमी तक के पूर्वजों के नाम और हस्ताक्षर इस 'पंडा पोथी' में दर्ज है. देखिए रिपोर्ट