पटना में बिहार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का धरना, ये हैं उनकी मांगें - Bihar Medical and Health Employees Union in Patna
राजधानी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर बिहार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग के समक्ष अपनी मांगों की पूर्ति के लिए सैकड़ों लोगों ने धरना दिया. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदस्य विश्वनाथ सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आवंटन के अभाव में 2211 महिला कर्मियों का वेतन विगत कई माह से नहीं दिया गया है. वहीं डॉ जितेंद्र नाथ सिविल सर्जन को सरकारी आदेशों के विपरीत चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी घोषित करने से नाराज लोग धरने पर बैठे हुए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST