बेगूसराय और बक्सर मेडिकल कॉलेज अस्पताल निर्माण का शिलान्यास, बोले CM- 'मेरी नहीं लेकिन जनता की सुनिये' - पटना लेटेस्ट न्यूज
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बापू सभागार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बक्सर और बेगूसराय में नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण का शिलान्यास किया. वहीं, डिजिटल स्वास्थ्य सेवा की भी शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने 24 योजनाओं का उद्घाटन किया और 9469 स्वास्थ्य कर्मियों को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ नियुक्ति पत्र वितरित भी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक जिले में कॉलेज खोला जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग में कई काम हो रहे हैं. पीएमसीएच को सबसे अधिक बेड वाला अस्पताल बनाया जा रहा है तो आने वाले समय में बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य विभाग में बहाली होगी. वही मुख्यमंत्री एक अधिकारी को हिदायत भी देने लगे और कहा कि मेरी बात नहीं सुनिये लेकिन जनता की बात जरूर सुनिये. देखें वीडियो
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST