VIDEO: वो चीखता रहा, 'माई गे माई... बाप रे बाप... मर जाएंगे... छोड़ दीजिए भईया', होती रही पिटाई - पिटाई का वीडियो वायरल
पश्चिम चंपारण: 'माई गे माई...बाप रे बाप...मर जाएंगे... छोड़ दीजिए भईया'...की गुहार लगाकर रहम की भीख मांग रहा यह युवक बिहार के पश्चिम चंपारण जिले का है. रात में एक घर में घुसने के आरोप में युवक को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद पांच-छह युवकों ने उसकी जमकर धुनाई की. घटना नरकटियागंज के वार्ड नंबर 15 के पटेहरा मार्केट की बताई जा रही है.