बेचारा पति... पत्नी ने रखी ऐसी मांग कि किडनी बेचने निकल पड़ा - Patna News
पटना: अपनी पत्नी की मांग पूरी करने के लिए इन दिनों राजधानी पटना में एक युवक अपनी किडनी बेचने निकला है. संजीव कुमार नाम का युवक तख्ती लेकर सड़क पर किडनी का ग्राहक तलाश रहा है. वह अपनी पत्नी प्रियंका पटेल के साथ ही उसके घर के लोगों से भी परेशान है. संजीव का कहना है कि सास-ससुर के सिखाने पर पत्नी 10 लाख रुपये की डिमांड कर रही है.