अवैध संबंध में डॉक्टर के इशारे पर अपराधियों ने जिम ट्रेनर को मारी 5 गोली
पटना: राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहा सिंह गली में शनिवार सुबह करीब 5 बजे फायरिंग की गई, जिसमें एक युवक घायल हो गया. सूत्रों के अनुसार युवक पर एक डॉक्टर के इशारे पर अपराधियों ने हमला किया. मामला अवैध संबंध से जुड़ा है. विक्रम नाम के जिम ट्रेनर को पांच अपराधियों ने पांच गोली मार दी. विक्रम की स्थिति गंभीर है. वह खुद स्कूटी चलाकर पीएमसीएच गया.