NASA से 2 बार मिल चुका है ऑफर, लेकिन भारत में शोध करना चाहता है भागलपुर का ये युवा वैज्ञानिक - देहरादून के ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी
'कुछ करने की चाहत हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता'. इन लाइनों को बिहार के 19 साल के युवा वैज्ञानिक गोपाल ने सही साबित कर दिया है. केले के तने से बिजली बनाने का कारनामा सुनने में अजीब और असंभव जरूर लगता है. लेकिन, भागलपुर के युवा वैज्ञानिक गोपाल ने महज 13 साल की उम्र में ही ये कारनाम कर दिखाया. देखें पूरी रिपोर्ट: