बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

पवन-खेसारी में जुबानी जंग, ' स्टेज पे दारू पी के ई.. ऊ नहीं करने का' - पटना की खबरें

By

Published : Dec 16, 2021, 6:55 PM IST

भोजपुरी के ट्रैंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव और पावरस्टार पवन सिंह के बीच जुबानी जंग ( words war between Pawan and Khesari ) छिड़ गई है. दोनों एक-दूसरे पर बिना नाम लिए ही निशाना साध रहे हैं. राजधानी पटना में एक कार्यक्रम में पवन सिंह ने बिना नाम लिए खेसारी लाल यादव पर जुबानी हमला बोला था. स्टेज पर पवन सिंह ने कहा था कि कुछ लोग अकड़ में रहते हैं. दो-चार हजार के लिए इधर-उधर भागते रहते हैं. आगे पवन सिंह कहते हैं कि जब पेड़ में फल लग जाता है तो वह झुक जाता है लेकिन कुछ लोग रेड़ के पेड़ जैसा होते हैं, हमेशा टाइट. पवन सिंह ने कहा कि हम कुछ नहीं बोलेंगे, बस अपने गाने से ही उनको जवाब देंगे. खेसारी लाल यादव फेसबुक लाइव आकर बिना नाम लिए पवन सिंह हमला बोला. खेसारी ने कहा कि खुद को खड़ा करो, भोजपुरी को बड़ा करो. खेसारी ने आगे कहा कि स्टेज पर इंसान अच्छे मन से रहना चाहिए. दारू पीकर नहीं जाना चाहिए. ये अच्छी बात नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details