जहानाबाद में कैदी की मौत पर बवाल, पुलिस पर पथराव, भगदड़ में महिला सिपाही की मौत - भीड़ के हमले में महिला पुलिसकर्मी की मौत
बिहार के जहानाबाद के परसबीघा थाना क्षेत्र में कैदी की मौत के बाद सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर हमला किया. इस दौरान भागने के क्रम में एक महिला पुलिसकर्मी किसी गाड़ी की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला सिपाही को सदर अस्पताल जहानाबाद में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गांव के लोगों द्वारा किए गए पथराव के चलते कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.