चमकी बुखार: जब नाकामी का जवाब नहीं होता है तो सवाल पूछने पर यूं ही झल्लाती है हुकूमत? - अश्विनी चौबे
पिछले कई सालों से सत्ता संभाल रहे नीतीश के लिए चमकी बुखार पर जवाब देते नहीं बन रहा है. 179 बच्चों की मौत क्यों हुई, इस सवाल ने उन्हें इस कदर परेशान कर दिया है कि अमूमन शांत दिखने वाले सीएम मीडिया पर खीझ उतारते दिखे.