देशभर में पानी के लिए त्राहिमाम के बीच पटना में रोजाना बर्बाद हो रहे हैं सैकड़ों लीटर पानी - patna
पटनाः जहां एक तरफ सूखते जलस्तर से लोग त्राहिमाम हैं और बुंद-बुंद के लिए तरस रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ राजधानी में कई जगहों पर बेहिसाब पानी की बर्बादी हो रही है. प्रदेश के 35000 चापाकल सूख चुके हैं, तालाबों के लिए प्रसिद्ध उत्तरी बिहार में भी इस बार पानी टैंकर से पहुंचाए जा रहे हैं. राजधानी पटना की बात करें तो यहां भी जलस्तर लगभग 5 से 7 फीट नीचे चला गया है.