बिहार में नदियों का जलस्तर घटा दहशत नहीं, कटाव से अपना आशियाना तोड़ रहे ग्रामीण - बाढ़ की खबर
बिहार में बाढ़ (Flood in Bihar) से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. लगातार बारिश (Rain) के कारण रामनगर प्रखण्ड के शेरवा गांव में मशान पहाड़ी नदी तांडव मचा रही है. आलम यह है कि लोग अब अपना आशियाना तोड़ सुरक्षित स्थान पर जाने को मजबूर हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से कराया जा रहा सुरक्षात्मक कार्य भी नाकाफी साबित हो रहा है. कारण है कि कटावरोधी कार्य पानी की जद में समाता जा रहा है. देंखें पूरी रिपोर्ट..