आरा में दो लोगों की मौत के बाद बवाल, सीओ की गाड़ी फूंकी, पुलिसकर्मियों की राइफल छीनी - ट्रैक्टर चालकों की मौत के बाद हंगामा
भोजपुर में सड़क हादसे में दो ट्रैक्टर चालकों की मौत से नाराज लोगों ने आरा-अरवल मुख्य मार्ग को पवना के पास जाम कर दिया है. सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने जाम कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया. जिसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ ने मौके पर पहुंचे सीओ की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया. पुलिस की राइफल छीने जाने की भी बात कही जा रही है.