गया KVK के वैज्ञानिक के प्रयोग से पराली जलाने से मिली निजात, पहले से ज्यादा लहलहायी फसल - वैज्ञानिक अशोक कुमार सिंह
गयाः धान की खेती के बाद बचे हुए अवशेष यानि पराली किसानों के लिए बड़ी समस्या रहती है. छोटे बड़े किसान इससे निजात पाने के लिए पराली में आग लगा देते हैं, जिससे प्रदूषण फैलता है. लेकिन किसानों को अब इस समस्या से निजात मिल जाएगी. गया के मानपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने पराली पर प्रयोग करते हुए खेत मे पराली रहते गेंहू की फसल लगा दी, ऐसा करने से इस बार फसल पहले ज्यादा हुई है.