स्वास्थ्य महाकुम्भ में मरीजों की उमड़ी भीड़, देश के नामचीन डॉक्टर कर रहे इलाज - बक्सर
स्वास्थ्य महाकुम्भ में पहले दिन हजारों की संख्या में मरीज पहुंचे चुके हैं, जो आस पास के गांव और जिले से आए हैं. यहां देश के कोने-कोने से आये डॉक्टरों से अपना चेकअप कराने में लोग व्यस्त दिखे. स्वास्थ्य महाकुम्भ में मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए विभाग के द्वारा 50 से अधिक काउंटर की व्यवस्था की गई है.