पटनाः 68 सिलेंडर लेकर फरार हुए चोर, गोदाम का ताला तोड़कर वारदात को दिया अंजाम - bihar latest news
बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी धबलपुरा स्थित सुनिष्का इंडियन गैस एजेंसी में बीती रात अज्ञात चोरों ने दीवार काटकर गोदाम में लगा ताला तोड़ दिया. इसके बाद गैस गोदाम में घुसकर लभगव 68 भरा सिलेंडर चोरी कर लोगों को हैरत में डाल दिया. इस चोरी का लाइव दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद है. वहीं, चोरी की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गौरतलब है कि इस गैस गोदाम में एक साल में दो बार चोरी और एक बार डकैती हुई. लेकिन आजतक पुलिस उन आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है. फिलहाल लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है.