रोहतास में हो रही ताइवान की पीली खरबूज की खेती, कोरोना के कारण नहीं पहुंच रहे ग्राहक - rohtas news
रोहतास: रोहतास को धान का कटोरा कहा जाता है. लेकिन अब यहां के किसान ट्रेडिशनल खेती को छोड़कर मॉडर्न खेती की ओर अपना रूख कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही कारनामा सासाराम प्रखंड के जमुहार गांव के रहने वाले किसान मुकेश कुमार ने कर दिखाया है. मुकेश ने पहली बार रोहतास की धरती पर विदेशी खरबूज की खेती कर अपनी एक अलग पहचान बना ली है. लेकिन लॉकडाउन के कारण खरबूजों की बिक्री नहीं हो सकी है. जिससे किसान परेशान है.