संसद में बोले सुनील कुमार पिंटू- स्थानीय और उच्च न्यायालय में स्थानीय भाषा में हो बहस और जजमेंट - etv news in hindi
सीतामढ़ी से जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने लोकसभा (Sunil Kumar Pintu In Lok Sabha) में मांग की है कि लोकल और उच्च न्यायालय में स्थानीय भाषा में बहस और जजमेंट दिया जाए. सांसद ने कहा कि, केंद्रीय कानून मंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अपील करना चाहता हूं कि, लोकल एवं उच्च न्यायालय में स्थानीय भाषा में बहस हो व जजमेंट स्थानीय भाषा में लोगों को दिया जाए.सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि ऐसा करने से न्याय के मंदिर में खड़े व्यक्ति को पता चल सकेगा कि, कोर्ट में क्या हो रहा है. फिलहाल तो अंग्रेजी भाषा के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.