स्थायीकरण की मांग को लेकर ग्राम रक्षा दल के सदस्यों का एक दिवसीय धरना - ग्राम रक्षा दल समस्तीपुर
समस्तीपुर जिले के सरकारी बस स्टैंड में ग्राम रक्षा दल और पुलिस मित्रों ने स्थायीकरण की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. पुलिस मित्र की मांग है कि सरकार हम लोगों का स्थायीकरण करे. हमलोग सरकार की जितनी भी योजनाएं चल रहे हैं, सभी योजनाओं में अपनी भागीदारी दे रहे हैं. लेकिन सरकार के सौतेलेपन के कारण हम लोग आज भी सड़क पर हैं. पुलिस मित्रों ने एकजुट होकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा.