सारण की पावन धरती के वीर योद्धा को नमन: नोनी से नमक बनाकर हिला दी थी अंग्रेजी हुकूमत
सारण जिला क्रांतिकारियों की धरती रही है. सारण के बरेजा गांव के पंडित गिरीश तिवारी (Pandit Girish Tiwari) 1930 में नमक बनाकर अंग्रेजों का विरोध किया था. 1942 के आंदोलन के दौरान अंग्रेजों ने इनके घर को आग के हवाले कर दिया. देखिए महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित गिरीश तिवारी की पूरी कहानी.