नि:स्वार्थ प्रेम लिए गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं 'मटुकनाथ', कहा- आज भी है 'जूली' का इंतजार - पटना विश्वविद्यालय
लव गुरु मटुकनाथ 65 साल की उम्र पार कर चुके हैं, लेकिन वह खुद को अभी भी जवान बताते हैं. मटुकनाथ की जूली उनसे दूर है, लेकिन उन्हें अपनी प्रेमिका से किसी प्रकार की शिकायत नहीं है. उनका कहना है कि प्रेम में स्वार्थ की जगह नहीं होती और जहां स्वार्थ होता वहां प्रेम नहीं होता.