राजेंद्र नगर-तेजस राजधानी एक्सप्रेस की शुरुआत, ट्रेन में साफ-सफाई का खास ख्याल - राजेंद्र नगर से तेजस राजधानी एक्सप्रेस की शुरुआत
पटना: बिहार के लोगों को बड़ी सौगात मिल रही है. बुधवार से दिल्ली जाना अब और भी आसान हो जाएगा. राजेंद्र नगर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस (Tejas Rajdhani Express) की शुरुआत हो गई है. पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के प्लेटफार्म नंबर 1 से ट्रेन खुल गई है. तेजस ट्रेन की बोगियों की साफ-सफाई के लिए जिनको जिम्मा दिया गया है, उन लोगों में भी खुशी देखने को मिली. उन लोगों का कहना है कि राजधानी ट्रेन से ज्यादा साफ -सफाई की व्यवस्था इस तेजस ट्रेन में रखी जाएगी. जो जिम्मेवारी रेलवे प्रशासन के द्वारा दी गई है, उसको वे लोग बखूबी निभाएंगे. सफाई कर्मियों ने बताया कि तेजस ट्रेन में हम लोगों को साफ-सफाई के लिए रखा गया है. वे लोग सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना को देखते हुए मास्क भी पहन रखे हुए हैं. वे लोग कहते हैं कि आज बहुत खुशी की बात है. बिहार की सबसे स्पीड चलने वाली ट्रेन की शुरुआत हो रही है.