VIDEO: गया की टीचर ने बनाया मटके वाला कूलर, 500 रुपये में दे रहा AC को टक्कर - घड़ा वाला कूलर
बिजली के बढ़ते दाम और कटौती के चलते उमस भरी गर्मी में राहत पाना मुश्किल है. लेकिन सुष्मिता सान्याल के एक आविष्कार ने लोगों को गर्मी से निजात दिला दी है. वो भी इतना सस्ता कि हर कोई इसको घर पर बना सकता है. सुष्मिता के घड़े वाले कूलर की चर्चा दूर दूर तक हो रही है. ये खास तरह का कूलर लोगों को न सिर्फ गर्मी से बचा रहा है बल्कि पर्यावरण का संरक्षण भी करता है.