गड्ढों भरी सड़क साफ करने के लिए नगर निगम ने खरीदी स्मार्ट मशीन, पड़ी-पड़ी हो रहीं खराब
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में भागलपुर के शामिल हुए 5 साल हो गए, लेकिन शहर को स्मार्ट बनाने की योजनाएं अभी तक धरातल पर नजर नहीं आ रही हैं. न शहर की सड़कों पर बने गड्ढे पट पाए और न सफाई की मुकम्मल व्यवस्था हो सकी. शहर को स्मार्ट बनाने के नाम पर किस तरह पैसे खर्च किए गए और उससे फायदा क्या मिला इसकी बानगी स्मार्ट स्वीपिंग मशीन के इस्तेमाल में देखी जा सकती है.