महंगाई ने बिगाड़ा जायका, बढ़ती कीमतों की वजह से थालियों से गायब हो रही सब्जियां - कीमत में उछाल
सब्जियों की आसमान छूती कीमतों ने आम लोगों की कमर तोड़ रखी है. मंहगाई की मार से सिवान जिले के दुकानदार और खरीददार दोनों का हाल बुरा है. प्याज के भाव तो पनीर के बराबर हो गया है. अन्य मौसमी सब्जियां जैसे परवल, नेनुआ, भिंडी, बैंगन, टमाटर भी इन दिनों महंगे हो चुके हैं. पेश है रिपोर्ट: