Reality Check: जानिए 3 घंटे में पटना शहर से पानी निकाल देने की सच्चाई - पटना में जलजमाव से जुड़ी खबर
पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) लाख दावे कर ले कि 2 से 3 घंटों में शहर को जलजमाव से मुक्त कर देंगे लेकिन कई इलाकों में यह हवा-हवाई ही साबित होता है. पाटलिपुत्र कॉलोनी, कदमकुआं का इलाका और अनिशाबाद समेत अन्य कई इलाकों में अभी भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.