पार्सल घरों में 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया', रेल मंडल ने लिया बंद करने का फैसला - बंद करने का प्रस्ताव मुख्यायल को भेजा
समस्तीपुर रेल मंडल के दर्जनों पार्सल घरों पर जल्द ताला लटकने वाला है. रेल मंडल बेकार पड़े सभी पार्सल घरों को चिन्हित कर उन्हें बंद करने की कवायद में जुटा है. जानकारी के मुताबिक इन पार्सल घरों से विभाग को आमदनी अठन्नी है. लेकिन, खर्चा रुपया है. आलम यह है कि इस रेल डिवीजन के दर्जनों पार्सल घरों में आजकल एक भी ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं. देखें वीडियो: