रोहतास में जनता कर्फ्यू पर बोले लोग- देशहित में हैं PM की अपील, सभी उनके साथ हैं - जनता कर्फ्यू
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान का असर रोहतास में भी देखने को मिल रहा है. यहां आज से ही सन्नाटा देखी जा रहा है. लोगों ने भी प्रधानमंत्री की अपील का स्वागत किया और कहा है कि पूरा देश पीएम मोदी के साथ खड़ा है. शहर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीलम ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने जनता के हित के लिए इस तरह की अपील की है पूरा देश उनके साथ है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जनता कर्फ्यू देश हित के लिए जरुरी है, इससे कोरोना के चक्र को तोड़ा जा सकता है.