भागलपुर में भी एनआरसी और CAA का विरोध, जाप ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला - protest of nrc and cab law in Bhagalpur
भागलपुरः एनआरसी और कैब कानून का विरोध पूरे देश भर में जारी है. उसी क्रम में भागलपुर स्टेशन चौक पर भी जाप के कार्यकर्ताओं ने इस बिल का विरोध जताया. इस दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका.