पटना: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक ने DM को दिया 100 ट्रैफिक ट्रॉली - patna news
पटना में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक की ओर से जिलाधिकारी कुमार रवि को समाहरणालय परिसर में 100 ट्रॉली दिया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन कराने और यातायात को सुगम और सुचारु कराने में यह रोड ट्रॉली कारगर साबित होगी. इस मामले पर बोलते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि जहां-जहां रामनवमी की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर विधि व्यवस्था की तैयारियां चल रही है.