अपने प्यार के लिए 22 साल तक पहाड़ तोड़ते रहे दशरथ मांझी - Gaya
गयाः वेलेंटाइन डे प्यार करने वाले लोगों का दिन है, इस विशेष दिवस पर जब पर्वत पुरूष दशरथ मांझी का जिक्र आता है तो प्यार में संघर्ष जुनून और पागलपन भी दिखता है. इसी प्यार के दम पर 22 सालों के अथक प्रयास के बाद दशरथ मांझी ने पहाड़ को काटकर रास्ता बना डाला.
Last Updated : Feb 14, 2019, 4:42 PM IST