उमानाथ मंदिर में भक्त कर रहे जलाभिषेक, भगवान राम भी कर चुके हैं यहां शिव की पूजा - शिवरात्रि
पटना जिला स्थित बाढ़ में उमानाथ धाम में शिवरात्रि के मौके पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. मंदिरों और मठों की नगरी कही जाने वाले बाढ़ में लोग उतरायन गंगा में डुबकी लगाकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं. उमानाथ धाम का निर्माण त्रेता युग से पहले हुआ है. यहां भगवान श्री राम ताड़का वध करने के बाद प्रथम पूजा इसी मंदिर में किए थे.