कभी थी भुखमरी की हालत, आज है कई दूसरे परिवारों की रोजी-रोटी का सहारा, मिलिए पटना के गांधी परिवार से - Bakshi Ram Gandhi
देश में इन दिनों नागरिकता कानून को लेकर बवाल मचा है. लेकिन बिहार की राजधानी पटना में एक परिवार मिसाल पेश कर रहा है. बंटवारे के समय पाकिस्तान से अपना सब कुछ छोड़कर भारत आए इस परिवार ने विषम परिस्थितियों का सामना किया और आज कई परिवारों की रोजी-रोटी का जरिया बन गया है.