गोपालगंज में बांध की मरम्मती में बरती जा रही अनियमितता, जल्द टूटने के आसार - गोपालगंज में बांध की मरम्मती में अनियमितता
कुचायकोट प्रखंड के काला मटिहनिया गांव के पास बने गाइड बांध की मरम्मती में भारी पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. यहां पर एक बोरी में 50 किलो बालू भरने के बजाय महज 22 से 28 किलो ही बालू भरकर बांध की मरम्मती का कार्य किया जा रहा है, जो प्रशासनिक और निर्माण कंपनी पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. वहीं, इसके साथ ही काम में लापरवाही की वजह से बांध के जल्द क्षतिग्रस्त होने की आशंका भी बनी हुई है.