नवादा: डीएम ने जनता कर्फ्यू के मद्देनजर व्यवसायियों के साथ की बैठक - यश पाल मीणा
नवादा में शनिवार को जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने व्यवसायियों के साथ बैठक की. व्यवसायियों ने जिलाधिकारी की बात को ध्यान में रखते हुए जनता कर्फ्यू के दौरान अपने अपने प्रतिष्ठान को बंद रखने का निर्णय लिया है. व्यवसायियों ने कहा कि रविवार को नवादा जिले की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेगी, और वे जनता की सेवा में भी उतरेंगे. उन्होंने कहा की जो भी जरूरत का समान होगा सड़क पर उतर कर जनता के बीच उसका वितरण भी किया जायेगा. जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने कहा कि हम किसी भी व्यवसायी को दुकान और प्रतिष्ठान बंद करने का आदेश नहीं दे रहे हैं. वे अपनी इच्छानुसार खुद ही अपनी दुकानें बंद रखकर इस कोरोना वायरस के खिलाफ जारी अभियान को सफल बनाएंगे.