मेरे विभागों में नहीं अधिकारियों की मनमानी: जीवेश मिश्रा - मंत्री जीवेश मिश्रा
श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा का कहना है कि उनके विभाग में अधिकारी की मनमानी जैसी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे विभाग में ऐसा कुछ नहीं है. मदन सहनी पहले भी मंत्री रह चुके हैं. इस बार क्या परिस्थितियां बनी हैं इसे भली-भांति मदन सहनी ही जानते हैं. मंत्री विभाग को चलाते हैं. ऐसे में मंत्री को न सुनना मुख्यमंत्री की बातों को न सुनने के बराबर है.
Last Updated : Jul 2, 2021, 11:03 PM IST