कोरोना वायरस को लेकर युवाओं ने चलाया जागरुकता अभियान, कोर्ट परिसर में बांटा मास्क
बांका: कोरोना वायरस के संदिग्धों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके रोकथाम के लिए सरकार की ओर से लगातार उपाय किए जा रहे हैं. जिले में भी बांका विकास मंच के बैनर तले दर्जनों युवाओं ने सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ बांका व्यवहार न्यायालय में जिला जज से लेकर अधिवक्ताओं और कर्मियों को मास्क वितरण किया. साथ ही कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही है.