आमजनों की पहुंच से दूर हुआ आम, महंगाई के कारण कम हुए खरीदार - दूधिया मालदह आम
गर्मियों के सीजन में मिलने वाला आम हर वर्ग और उम्र के लोगों को खूब भाता है. तभी तो इसे 'फलों का राजा' कहा जाता है. लेकिन, इस साल आम, आमलोगों की थाली से गायब नजर आ रहा है. दरअसल, पैदावार अच्छी नहीं होने के कारण आम की कीमत काफी ज्यादा है. नतीजतन लोग चाह कर भी खरीद नहीं पा रहे हैं.